Triumph Speed Twin 900 And Street Scrambler 900: ट्रायम्फ ने भारतीय मार्केट में नई स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैंबलर 900 लॉन्च कर दी है जो स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैंबलर के रीबैज्ड वर्जन हैं. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. स्पीड ट्विन 900 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये है, वहीं स्ट्रीट स्क्रैंबलर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.45 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने Speed Twin 900 को तीन रंगों में पेश किया है जिसके जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपये है, वहीं मैट आयरनस्टोन और मैट सिल्वर की कीमत 8.48 लाख रुपये रखी गई है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्क्रैंबलर 900 को भी तीन रंगों में पेश किया है जिसके जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपये है, वहीं मैट खाकी की कीमत 9.58 लाख रुपये है और इसके कार्निवल रेड पेंट स्कीम की कीमत 9.75 लाख रुपये है. इसका सीधा मुकाबला डुकाटी स्क्रैंबलर से है. कंपनी ने दोनों बाइक्स के साथ समान 900 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 64.1 बीएचपी ताकत के साथ 80 एनएम पीक टॉर्क जतनेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच दिया है.
ये भी पढ़ें : Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का First Ride Review: शक्ल से है सुल्ताना बुलबुल, लेकिन रफ्तार बाज़ की
ट्रायम्फ ने इन दोनों बाइक्स के साथ अगले और पिछले पहियों में क्रमशः 310 मिमी और 255 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए हैं. यहां एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो इसे और भी मजबूत पकड़ देता है. बाइक के अगले कैलिपर्स के साथ चार पिस्टन और पिछले कैलिपर्स को दो पिस्टन के साथ पेश किया गया है. ये दोनों मोटरसाइकिल 12 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आई हैं. फिलहाल ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया देश में अपनी 14 मोटरसाइकिल बेच रही है जिसमें कई तरह के बॉडी टाइप्स शामिल हैं.