Triumph Rocket 3 GT Bike : ट्रायम्फ ने भारत लॉन्च की नई रॉकेट 3 जीटी बाइक, जानें कीमत और खूबियां

ऑटो
भाषा
Updated Sep 10, 2020 | 16:14 IST

Triumph Rocket 3 GT : ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में नई रॉकेट जीटी बाइक लॉन्च की।

Triumph launches new rocket 3 GT bike in India, know the price and features
ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी बाइक 

नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ (Triumph) मोटरसाइकिल्स ने गुरुवार को पूर्ण रूप से नई रॉकेट जीटी बाइक (Rocket 3 GT bike) भारतीय बाजार में उतारी है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 18.40 लाख रुपए है। कंपनी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित बाजार में कुछ ‘रोमांच’ पैदा करना चाहती है।

कंपनी ने कहा कि रॉकेट 3जीटी दिसंबर, 2019 में पेश रॉकेट 3आर का नया वर्जन है। इसमें पूरी तरह नया 2,500 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक उत्पादन वाला मोटरसाइकिल इंजन है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा कि हम उद्योग में रोमांच पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अभी उद्योग में दबाव है। हमारा इरादा ग्राहकों को हमारे उत्पाद खरीदने के लिए शोरूम आने को आकर्षित करने का है।
 

अगली खबर