ट्रायम्फ ने लॉन्च किया बोनविले बॉबर का नया वर्जन, कीमत 11.75 लाख रुपए

ऑटो
भाषा
Updated May 25, 2021 | 18:47 IST

ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्‍फ ने भारतीय बाजार में बोनविले बॉबर का उन्नत वर्जन लॉन्च किया है।

Triumph launches new version of Bonneville Bobber, price Rs 11.75 lakhs
ट्रायम्फ बाइक 

नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्‍फ ने भारतीय बाजार में बोनविले बॉबर का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, प्रौद्योगिकी और उपकरण को और बेहतर किया गया है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा कि ट्रायम्फ बॉबर की भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मांग रही है। इसी वजह से हमने एक साल के अंतराल के बाद बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है। नयी बॉबर में ट्रायम्फ का नयी पीढ़ी का बोनविले 1,200 सीसी का इंजन लगा है।

कंपनी ने कहा कि 2021 बॉबर यूरो 5 की जरूरतों को पूरा करती है। इस बाइक में पिछली पीढ़ी की तुलना में कम उत्सर्जन होगा। साथ ही यह अधिक ईंधन दक्ष है।

अगली खबर