TVS ने भारत में TVS Jupiter ZX SmartXonnect स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस 110cc इंजन वाले नए TVS स्कूटर में कनेक्टेड और वॉयस असिस्ट बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये रखी गई है। ये सभी TVS Jupiter 110cc मॉडल्स में से सबसे महंगा है।
TVS Jupiter ZX SmartXonnect सेगमेंट का एकमात्र स्कूटर है, जिसमें फुली डिजिटल क्लस्टर, वॉयस असिस्टेंट और नेविगेशन फीचर्स दिए गए हैं। इस नए स्कूटर में SMS और कॉल अलर्ट फंक्शन्स भी मौजूद हैं।
Royal Enfield की ये धांसू बाइक हुई भारत में लॉन्च, शानदार है लुक
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इस नए स्कूटर में SmartXonnect स्टिकर्स भी दिए गए हैं। ताकी ये मॉडल बाकी वेरिएंट्स की तुलना में अलग लगे। आपको बचा दें TVS Jupiter ZX के लिए सिल्वर ओक कलर इनर पैनल भी दिया गया है। ताकी टॉप मॉडल दूसरे मॉडल्स से अलग लग सके। इसके साथ ही ZX ट्रीम में अब नया डुअल-टोन सीट और रियर बैकरेस्ट भी दिया गया है। इसे ब्लैक और कॉपर ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म के बारे में बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस सिस्टम को TVS Connect मोबाइल ऐप के जरिए यूजर के मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। ये एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
Toyota की ये नई कार हुई भारत में लॉन्च, कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू, जानें माइलेज
इसमें वॉयस असिस्टेंट फंक्शन का सपोर्ट दिया गया है। इससे वॉयस कमांड के जरिए स्कूटर से इंटरैक्ट किया जा सकता है। वॉयस रिस्पॉन्स का इनपुट यूजर्स को स्पीडोमीटर पर नजर आएगा। बाकी मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 109.7cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये 7.7Hp का पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।