खुद कंट्रोल कर सकते हैं 60,000 से सस्ती इस बाइक का माइलेज, सिग्नल पर अपने आप होगी बंद

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 30, 2022 | 15:18 IST

TVS ने भारत में नई 2022 Radeon लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,925 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक को नई तकनीक से लैस किया है जिसमें राइडर खुद इस बाइक का माइलेज कंट्रोल कर सकता है.

2022 TVS Radeon Launched In India Prices Starts Under 60000
टॉप मॉडल डिजि ड्रम डुअल टोन वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 71,966 रुपये तय की गई है (Photo Credit: TVS Motor Company) 
मुख्य बातें
  • 2022 TVS Radeon भारत में हुई लॉन्च
  • खुद कंट्रोल कर सकेंगे बाइक का माइलेज
  • लंबे सिग्नल पर खुद बंद हो जाएगा इंजन

2022 TVS Radeon Launched In India: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने नई 2022 रेडियन मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,925 रुपये रखी गई है. ये बाइक के 110 ईएस एमएजी वेरिएंट की कीमत है, वहीं इसके टॉप मॉडल डिजि ड्रम डुअल टोन वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 71,966 रुपये तय की गई है. नए फीचर्स के साथ आई इस मोटरसाइकिल के साथ सेगमेंट का पहला मल्टी कलर रिवर्स एलसीडी क्लस्टर दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ आता है. नई बाइक के साथ TVS का प्रापराइटरी इंटेलिगो सिस्टम भी दिया गया है.

नए फीचर्स के साथ आई 2022 रेडियन

2022 TVS Radeon के साथ इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर और सबसे लंबी सीट के अलावा आरामदायक राइडिंग और सीटिंग दी गई है. बाइक में लगे रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के जरिए यूजर राइडिंग कंडिशन के हिसाब से मोटरसाइकिल का माइलेज कंट्रोल कर सकता है. इन फीचर्स के अलावा नई बाइक के साथ डिजिटल क्लस्टर में 17 अन्य फीचर्स दिए गए हैं जिनमें घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड इंफॉर्मेशन शामिल हैं.

क्या काम करता है TVS इंटेलिगो?

TVS इंटेलिगो लंबे सिग्नल या बाइक के एक जगह खड़े रहने पर खुद ही इंजन को बंद कर देता है ताकि बेहतर माइलेज हासिल किया जा सके. इस तकनीक की मदद ये ईंधन बचता है. बाइक को प्रीमियम लुक देने के लिए हेडलैंप और मिरर्स पर क्रोम फिनिश दिया गया है. नई रेडियन कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है, इनमें बेस एडिशन, डुअल टोन एडिशन ड्राम और रिवर्स एलसीडी क्लस्टर, डुअल टोन एडिशन ड्रम के साथ रिवर्स एलसीडी क्लस्टर और आईएसजी/आईएसएस, और डुअल टोन एडिशन डिस्क के साथ एलसीडी क्लस्टर शाकिल हैं.

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की फिराक में TVS, जल्द लाएगी कई नए प्रोडक्ट्स

कितना दमदार है बाइक का इंजन

सभी डुअल टोन वेरिएंट्स को लाल और काले, नीले और काले कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराया गया है. बाइक का बेस वेरिएंट स्टारलाइट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, मैटेलिक ब्लैक और रॉयल पर्पल में पेश किया गया है. TVS ने इस नई बाइक के साथ 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया है जो 7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस और 5000 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के साथ 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.

अगली खबर