TVS Zeppelin Cruiser Bike: टीवीएस मोटर कंपनी 6 जुलाई को भारत में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजा है. कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि कौन सी बाइक लॉन्च की जाने वाली है. अफवाहों के हिसाब से ये नई बाइक जेपेलिन क्रूजर मोटरसाइकिल या अपाचे आरआर 310 का नेकेड वर्जन हो सकती है. कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में जेपेलिन आर (Zeppelin R) नामक क्रूजर बाइक पेश की थी और मार्केट में फिलहाल TVS की ओर से क्रूजर बाइक बेची नहीं जा रही, ऐसे में नई बाइक के जेपलिन क्रूजर होने की ज्यादा संभावना है.
टीवीएस मोटर कंपनी इस नई बाइक को अलग अंदाज में पेश करने वाली है जिसका बजट कुछ ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. टीवीएस अपनी बाइक्स के स्टाइल पर जोरदार काम कर रही है और पिछले कुछ ही सालों में लॉन्च हुई नई बाइक्स ग्राहकों को बहुत पसंद आई हैं. ये नई बाइक भले ही एक क्रूजर मॉडल हो, लेकिन भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा एफजैडएक्स के साथ होने वाला है.
ये भी पढ़ें : धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है नई Royal Enfield Hunter 350, मन ललचा देगी कीमत
असली जेपेलिन क्रूजर एक नीची क्रूजर बाइक है जिसके साथ सिंगल पीस सीट दी गई है, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इसके साथ पुराने मॉडल वाले कुछ पुर्जे भी दिए जाने की संभावना है. कंपनी नई जेपेलिप के साथ 220 सीसी का माइल्ड हाइब्रिड इंजन दे सकती है जो अपाचे सीरीज इंजन के साथ आएगा. इसके अलावा टीवीएस नई बाइक के साथ अपाचे आरआर 310 के साथ मिलने वाला 312 सीसी इंजन भी उपलब्ध करा सकती है.