कल भारत में लॉन्च होने वाली है ये धाकड़ मोटरसाइकिल, मुकाबले की गाड़ियों के छूटे पसीने

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 05, 2022 | 21:20 IST

TVS मोटर कंपनी 6 जुलाई को भारत में बिल्कुल नई रोनिन निओ रेट्रो स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. इससे पहले ही बाइक की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई है जिसमें इसका स्टाइल और डिजाइन सामने आ चुकी है.

All New TVS Ronin To Launch In India On 6th July 2022
निओ रेट्रो स्क्रैंबलर स्टाइल की ये मोटरसाइकिल दिखने में काफी जोरदार है 
मुख्य बातें
  • TVS की बिल्कुल नई रोनिन बाइक
  • भारत में 6 जुलाई को लॉन्च की जाएगी
  • निओ रेट्रो स्क्रैंबलर अंदाज में होगी पेश

All New TVS Ronin To Launch In India: TVS मोटर कंपनी कल यानी 6 जुलाई को भारत में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका नाम रोनिन (Ronin) होगा. निओ रेट्रो स्क्रैंबलर स्टाइल की ये मोटरसाइकिल दिखने में काफी जोरदार है और ये नई बाइक बहुत कुछ कैफे रेसर जैसी भी दिखती है. कयास लगाए जा रहे थे कि TVS की आगामी रोनिन मोटरसाइकिल कंपनी की जेपलाइन क्रूजर का प्रोडक्शन वेरिएंट होगी, लेकिन अब साफ हो गया है कि रोनिन निओ रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक होगी. इसके अलावा TVS जैपलाइन क्रूजर बाइक भी आने वाले समय में लॉन्च की जा सकती है. 

दिखने में तगड़ी है नई बाइक 

TVS रोनिन को निओ रेट्रो स्क्रैंबलर डिजाइन पर तैयार किया गया है जिसके साथ दमदार फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और बैठक की सीधी व्यवस्था के अलावा बीच में लगे फुट पैग्स दिए गए हैं. नई मोटरसाइकिल को कंपनी ने गोल एलईडी हेडलाइट के साथ टी शेप दिया है, इसके बाद बेहतरीन रेट्रो लुक देने के लिए कम मात्रा में बॉडी पैनल्स दिए गए हैं जिससे इसे साफ-सुथरा अंदाज मिलता है. 

ये भी पढ़ें : Royal Enfield से पंगा लेने आई ये नई क्रूजर मोटरसाइकिल, फीचर्स जान आप भी कहेंगे 'WOW’

मिला 220 सीसी का दमदार इंजन 

TVS रोनिन के साथ अपाचे आरटीआर 200 4वी वाला 220 सीसी इंजन दिया गया है जो पहले से ज्यादा दमदार होगा. बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के अलावा डुअल-चैनल एबीएस मिलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये है और मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 से होगा.

अगली खबर