Renault कारों पर 70000 रुपए तक की छूट, Duster, Triber, Kwid पर मिलेगा लाभ

त्योहारों के मौसम में रेनो अपनी कार Duster, Triber, Kwid पर भारी छूट दे रही है। खरीदने का बेहतरीन मौका।

Up to Rs 70000 discount on Renault cars, benefits on Duster, Triber, Kwid
रेनो कारों पर भारी छूट 

त्योहारों का मौसम आ गया है आप कुछ न कुछ नया खरीदने के लिए मन बना चुके हैं। खासकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कार कंपनियां काफी छूट के साथ कई ऑफर दे रही हैं। वाहन कंपनियां देश में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही हैं, क्योंकि COVID-19 महामारी ने इस इंडस्ट्री को भारी झटका दिया है। फिर भी, त्योहारी सीजन के लिए कार ऑफर एक बेहतरीन मौका, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। हम भारत में रेनो कारों पर ऑफ़र और डील की लिस्ट बता रहे हैं। फ्रेंच कार कंपनी भारत में अपनी सभी कारों पर 70,000 रुपए तक का लाभ दे रही है, अर्थात् रेनो डस्टर (Renault Duster), रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और रेनो क्विड (Renault Kwid) पर छूट मिल रही है।

Renault Duster (1.5-लीटर): 70,000 रुपए तक  की लाभ

25,000 रुपए तक कैश बेनिफिट
25,000 रुपए तक एक्सचेंज बेनिफिट
20,000 रुपए तक लॉयलटी बेनिफिट
30,000 तक की कॉर्पोरेट छूट या चुनिंदा ग्रामीण ग्राहकों के लिए 15,000 रुपए का स्पेशल ऑफर

Renault Duster (1.3-लीटर):  20,000 रुपए तक लॉयलटी बेनिफिट

एक्सचेंज बेनिफिट या कैश डिस्काउंट
तीन का ईजी केयर पैकेज या 50,000 किलोमीटर
30,000 तक की कॉर्पोरेट छूट या चुनिंदा ग्रामीण ग्राहकों के लिए 15,000 रुपए का स्पेशल ऑफर

Renault Triber: 30,000 रुपए तक का फायदा

20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनिफिट
10,000 रुपए तक का लॉयलटी बेनिफिट
9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट या चुनिंदा ग्रामीण ग्राहकों के लिए 4,000 रुपए का स्पेशल ऑफर 3.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर

Renault Kwid: 40,000 रुपए तक का फायदा

15,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट
15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनिफिट
10,000 रुपए तक का लॉयलटी बेनिफिट
9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट या चुनिंदा ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रुपए का स्पेशल ऑफर 3.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर

कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त रेनो कार ऑफर केवल चुनिंदा वेरिएंट पर ही लागू हैं और प्रावधान भिन्न प्रकार से भिन्न हो सकते हैं। डिटेल जानकारी के लिए, कृपया अपने निकट के रेनो डीलरशिप के संपर्क करें।

अगली खबर