Leopard Accident Viral Video: हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक वयस्त तेंदुआ हाइवे पर मारुति सुजुकी सेलेरियो के बोनट के नीचे फंस गया. तेंदुए का आधा हिस्सा कार के बोनट के नीचे फंसा नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की चपेट में आने के बाद तेंदुआ बुरी तरह जख्मी हो गया और टक्कर से कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हुआ है. कुछ देर बाद कार चालक रिवर्स गियर डालकर कार पीछे करता है और किसी तरह तेंदुआ वहां से निकलकर भाग जाता है. ये घटना महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाइवे एनएच50 पर चंदनपुरी घाट की बताई जा रही है.
This is what we are doing to our wildlife. It's a simple case of bad planning. More importantly we are building unsafe roads for citizens. @OfficeOfNG @MORTHIndia @MORTHRoadSafety @nitin_gadkari @RoadkillsIndia — Milind Pariwakam (@MilindPariwakam) June 20, 2022
Warning: Gruesome video...source social media#roadkills pic.twitter.com/dwls5tdzp8
इस वीडियो के इंटरनेट पर सामने आने के बाद ये नेटिजंस के बीच बहुत वायारल हो रहा है. कई लोगों ने सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए जरूरी कदम उठाने की मांग की है जिससे हाइवे पर जंगली जानवरों के मरने अथवा घायल होने की घटनाओं को नियंत्रण में लाया जा सके. कुछ लोगों का मानना है कि सड़क निर्माण की खराब प्लानिंग के चलते ये घटनाएं हो रही हैं जो जानवरों और नागरिकों दोनों के लिए बहुत खतरनाक है.
ये भी पढ़ें : क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन का हुआ एक्सिडेंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भारत में कई नेशनल हाइवे जंगलों से होकर गुजरते हैं और यहां आए-दिन जंगली जानवरों के मारे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां गलती वाहन चालकों की भी होती है, कई सारे लोग स्पीड लिमिट को नजरअंदाज करते हैं और जंगली जानवरों के एरिया में भी तेजी से कार चलाते हैं. अब अगर कोई जानवर तेजी से अचानक ही आपके वाहन के सामने आ जाता है तो संभलने के लिए आपके पास पर्याप्त समय नहीं होता. ये ताजा वीडियो भी इनमें से ही एक है.