New Volvo XC40 Recharge Electric SUV: भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का ट्रेंड तेजी से आ रहा है और इसी राह में मौके का फायदा उठाने के लिए बहुत से वाहन निर्माता नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में ला रहे हैं. वॉल्वो कार्स (Volvo Cars) ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज (New XC40 Recharge) 26 जुलाई को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस कार को पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना तय था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद इसके लॉन्च को टाल दिया गया. ये वॉल्वो XC40 SUV का इलेक्ट्रिक अवतार है जिसे इस साल की शुरुआत में भारत लाया गया है.
वॉल्वो XC40 रिचार्ज को भारत में असेंबल किया जाएगा ताकि इसकी कीमत को मुकाबले के हिसाब से कम रखा जा सके. कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नई इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग शुरू करेगी और त्योहारों के सीजन यानी दिवाली के आस-पास ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी. लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला किआ ईवी6 और सेगमेंट की बाकी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के साथ होने वाला है.
वॉल्वो XC40 रिचार्ज के साथ 78 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया जाएगा जो इसे सिंगल चार्ज में 418 किमी तक रेंज देता है. ये काफी दमदार इलेक्ट्रिक SUV है जो 408 एचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. ये कार 150 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है और 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में इसे सिर्फ 33 मिनट का समय लगता है.
ये भी पढ़ें : Volkswagen की ये कार बिना पेट्रोल-डीजल के पहुंचा देगी दिल्ली से कटरा, दिखने में सुपर हॉट
वॉल्वो ने नई XC40 रिचार्ज को 12.3-इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, नया 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस कार की अपहोल्स्ट्री को 100 फीसदी लैदर फ्री रखा गया है.