Yamaha ने नए मैट ब्लैक कलर में लॉन्च की नई बाइक, दिखने में लगती है बैटमैन की सवारी

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 05, 2022 | 20:57 IST

India Yamaha Motor ने नई यामाहा YZF-R15S V3 मोटरसाइकिल देश में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,60,900 रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक को नए मैट ब्लैक कलर और नई सीट के साथ पेश किया है.

Updated Yamaha YZF R15S V3 Matt Black
मार्केट रीसर्च और ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी ने ये कलर पेश किया है 
मुख्य बातें
  • यामाहा ने नए मैट ब्लैक कलर में पेश की बाइक
  • अपडेटेड यामाहा YZF-R15S V3 भारत में पेश
  • दिखने में बहुत खूबसूरत है नए रंग वाली बाइक

Yamaha YZF-R15S V3 New Color: इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने ब्रांड के डायरेक्शन -कॉल ऑफ ब्लू- के अंतर्गत अपडेटेड यामाहा YZF-R15S V3 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. भारत में इस बाइक को नए मैट ब्लैक कलर में पेश किया गया है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,60,900 रुपये रखी गई है. पहले से यामाहा की ये मोटरसाइकिल रेसिंग ब्लू कलर में बेची जा रही है. कंपनी का कहना है कि मार्केट रीसर्च और ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी ने ये कलर पेश किया है. स्टैंडर्ड बाइक के रेसिंग ब्लू कलर वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1,57,600 रुपये है. 

नहीं मिला कोई तकनीकी बदलाव 

यामाहा YZF-R15S V3 मोटरसाइकिल के साथ 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. ये इंजन 10000 आरपीएम पर 18.34 बीएचपी ताकत और 8500 आरपीएम पर 14.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ कंपनी ने वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन और 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. बाइक के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. 

ये भी पढ़ें : भारतीय कंपनी बेचेगी चीन की चटक रंगों वाली ये बाइक, साल के अंत तक लॉन्च होंगे 5 प्रोडक्ट्स

और क्या-क्या नया मिला 

यामाहा ने नई यामाहा YZF-R15S V3 में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और इसका नया रंग ही सबसे बड़ बदलाव है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक को नई सिंगल पीस सीट भी दी है. बाकी पूरी बाइक दिखने में इसके स्टैंडर्ड 3.0 मॉडल जैसी ही है. यामाहा ने यहां पहले जैसा पूरी तरह डिजिटल मल्टी फंक्शनल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्विन एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप, डेटाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विंगआर्म और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच जैसे फीचर्स दिए हैं. 

अगली खबर