नई डुकाटी डेविल में टेस्टास्ट्रेट्टा डीवीटी 1262 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9250 आरपीएम पर 157 बीएचपी की ताकत और 7500 आरपीएम पर 129 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। ये बाइक दो वेरिंट- स्टैंडर्ड और टॉप स्पेक डेविल 1260 एस एलईडी लाइट, मोनोब्लॉक ब्रेक, ओहलिन्स सस्पेंशन के साथ, में उपलब्ध होगी।