नई दिल्ली। टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मृत्यु (Cryus Mistry Death) के बाद रोड सेफ्टी से जुड़े नियमों के बारे में चर्चा हो रही है। ऐसे में आपको मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) से जुड़ी काफी चीजें ध्यान में रखनी चाहिए क्योंकि अपनी गाड़ी को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है। गाड़ी की कैटेगरी के हिसाब से अलग- अलग इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध है। इंश्योरेंस गाड़ी के मालिक को फाइनेंशियल सिक्योरिटी कवर देती है। थर्ड पार्टी बीमा सभी के लिए अनिवार्य होता है। आइए एक्सपर्ट से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।