Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का First Ride Review: शक्ल से है सुल्ताना बुलबुल, लेकिन रफ्तार बाज़ की

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 22, 2022 | 18:43 IST

ये खूबसूरत है, तेज रफ्तार है,और सबसे बड़ी बात, एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किलोमीटर तक चलता है. नाम है सिंपल वन, लेकिन स्पीड के मामले में ये बिल्कुल भी सिंपल नहीं.. बल्कि मेंटल है. फीचर्स इसके लाजवाब हैं और लुक्स के तो क्या ही कहने.

Simple One Electric Scooter First Ride Review
Simple One Electric Scooter First Ride Review VIDEO 
मुख्य बातें
  • एक चिड़िया से प्रेरित है स्कूटर का डिजाइन
  • नाम सुल्ताना बुलबुल, लेकिन स्पीड में चीता
  • सिंगल चार्ज में देती है 236 किमी तक रेंज

Simple One Electric Scooter First Ride Review VIDEO: सिंगल एनर्जी भारत में बहुत जल्द बिल्कुल नया और अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 236 KM तक रेंज देता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है जो मुकाबले में काफी कम है. सिंपन वन सभी उम्र के लोगों के हिसाब से एक शानदार विकल्प है और इसके फीचर्स युवाओं को खासा आकर्षित करने वाले हैं. 

अगली खबर