Chandigarh Crime: सहकारी बैंक में 18 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस चोरी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो गुर्गो को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपितों ने चार मई को घडुआं स्थित एक सहकारी बैंक की शाखा के स्ट्रांग रूम को तोड़कर 18 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांव जरगामा के रहने वाले मोहित शर्मा और हरियाणा के जिला जींद के गांव करसिंडो के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, कटर व ग्राइंडर मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड हासिल की है। अब आरोपियों से पूछताछ कर इस चोरी में शामिल अन्य बदमाशों की जानकारी हासिल करने के साथ चोरी किए गए रुपयों को बरामद करने की कोशिश की जाएगी। दोनों आरोपितों के खिलाफ लूटपाट व चोरी के करीब 25 मामले दर्ज हैं।
आरोपियों की जानकारी देते हुए पुलिस एसएसपी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर खरड़ स्थित रंधावा रोड से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह में पांच सदस्य कार्य करते हैं, चोरी की घटना में सभी आरोपी शामिल थे। ये सभी एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं, जो उत्तरी भारत में इस तरह के वारदात को अंजाम देता है। गैंग के बाकी तीन सदस्य जो अभी फरार हैं उनकी पहचान अमित उर्फ टोकन, अनिल व मोची सभी निवासी जिला जींद हरियाणा के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से उनकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, आरोपियों से अभी तक की गई पूछताछ से पता चला है कि, मोहित शर्मा का भाई सुनील शर्मा बलौंगी में ढाबा चला रहा था और मोहित इस ढाबे पर ही अजय के संपर्क में आया था। ये आरोपी अभी तक उन ढाबे वालों को अपना निशाना बनाते थे जहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता। आरोपी दिन के समय वह रेकी करते थे और रात को वारदात को अंजाम देते थे।