Chandigarh Jail: चंडीगढ़ की मॉडल बुड़ैल जेल से बड़ा मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां पर जेल आईजी दीपक पुरोहित द्वारा किए गए अचानक निरीक्षण में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर से मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपी शूटर मंजीत सिंह जेल की बैरक नंबर 12 में बंद है। जेल में मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। शार्प शूटर मंजीत बुड़ैल में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह हत्याकांड में आरोपित है। उसके द्वारा की गई रेकी के बाद ही सोनू की दिनदहाड़े 10 गोलियां मारकर हत्या की गई थी।
आईजी जेल दीपक पुरोहित अचानक से जेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उनके आने की सूचना यहां तैनात अधिकारियों तक को नहीं थी। जेल में पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सभी जेल अधिकारियों को मोबाइल फोन जमा करवाने के निर्देश दिया। इसके बाद वे सभी को लेकर सीधे बैरक नंबर 12 पहुंचे और तलाशी का आदेश दे दिया। बैरक की जांच में मंजीत के कपड़े के अंदर एक मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सेक्टर-49 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बता दें कि प्रशासन की फाइलों में मॉडल जेल के तौर पर घोषित बुड़ैल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। इससे पूर्व चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व डीएसपी क्राइम जगबीर सिंह पर गोली चलाने के आरोपी गैंगस्टर राजन भट्टी के पास से भी कुछ माह पहले मोबाइल मिला था। इस गैंगस्टर के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, सिम और ईयरफोन बरामद किया था। मामले में आरोपी तक मोबाइल पहुंचाने वाला जेल कर्मी व वार्डन गिरफ्तार हो चुके हैं। राजन भट्टी के पास से जून 2018 से अब तक चार मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा सितंबर माह में बैरक नंबर-10 में बंद रविंद्र राजपूत, राजन भट्टी और प्रदीप सिंह के पास से तीन मोबाइल और एक सिम बरामद हुआ था। माना जा रहा है कि इस बार भी आईजी ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की।