आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 16 देश के 1097 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए नामांकन कराने वाले खिलाड़ियों की जानकारी आधिकारिक तौर पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जारी कर दी है।

IPL Auction
आईपीएल नीलामी 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 283 विदेशी खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
  • भारत के अलावा 15 देशों के क्रिकेटर्स लेंगे नीलामी में भाग
  • विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के हैं खिलाड़ी

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए भारत सहित 16 देशों के 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 फरवरी को समाप्त होने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है। 

आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को नीलामी शाम 3 बजे शुरू होगी। इस नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में 15 देशों के 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा 56 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 42 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया और 38 खिलाड़ियों के साथ तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है। इसके अलावा श्रीलंका के 31, अफगानिस्तान के 30, न्यूजीलैंड के 29,  इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी नीलामी में भाग लेंगे। 

इसके अलावा यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉर्टलैंड के 7, बांग्लादेश के 5, आयरलैंड के 2, अमेरिका के 2, जिंबाब्वे के 2, नीदरलैंड का 1 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर