नरेंद्र मोदी स्टेडियम: जानें, किस क्रिकेटर के सुझाव पर बनी थीं लाल और काली मिट्टी की 11 पिचें

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Mar 01, 2021 | 11:08 IST

Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिचें हैं। इन पिचों को लाल मिट्टी और काली मिट्टी से तैयार किया गया है।

narendra modi stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम  |  तस्वीर साभार: Twitter

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट और उसके बाद टी 20 सीरीज की मेजबानी कर रही मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुनर्निर्माण यहां दो अलग-अलग प्रकार की मिट्टी के साथ पिच तैयार करने के भारतीय क्रिकेट में एक नया चलन है। ग्राउंड में छह लाल मिट्टी की पिचें और पांच काली मिट्टी की पिचें हैं। तीसरे टेस्ट के लिए उपयोग की जाने वाली पिच एक लाल मिट्टी की पिच थी और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि पहले दिन से ही यहां स्पिनरों को मदद मिलने लगी थी।

Parthiv Patel

पार्थिव की मोटेरा पिच में अहम भूमिका 

भारतीय टीम और गुजरात के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की भी इसमें भूमिका है। पटेल जब 2017 में दलीप ट्रॉफी के लिए पहली बार लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे, तो वहां स्ट्रिप्स के मिश्रण ने उन्हें सुखद आश्चर्य दिया। आम तौर पर, ग्राउंड में एक ही तरह की मिट्टी होती हैं, लेकिन एकाना में, छह तरह की लाल मिट्टी की पिचें और पांच तरह की काली मिट्टी के ग्राउंड थे। दलीप ट्रॉफी के समापन के बाद पटेल वापस अहमदाबाद पहुंचे। उस समय मोटेरा में स्टेडियम का पुनर्निर्माण चल रहा था और उन्होंने उस विचार को स्थानीय अधिकारियों के साथ साझा किया।

गुजरात क्रिकेट संघ ने तब बीसीसीआई के पिच और ग्राउंड्स कमेटी के प्रमुख दलजीत सिंह से संपर्क किया और छह लाल मिट्टी और पांच कालीमिट्टी की पिचें बनाने का विचार रखा। इंदौर और बड़ौदा के मैदान ने भी इसी तरह के पैटर्न का पालन किया है, हालांकि पिचों की संख्या अलग है। 

Kiren Rijiju: Motera Stadium not just the largest, but best stadium in the world

'पार्थिव एकाना पिच प्रारूप से प्रभावित थे'

दलजीत ने आईएएनएस से कहा, 'पार्थिव एकाना पिच प्रारूप से प्रभावित थे और उन्होंने मुझे अहमदाबाद से बुलाया और मुझे मोटेरा में पिचों की तैयारी में सहायता करने के लिए कहा। यही वजह है कि मैंने एकाना और फिर मोटेरा में दो अलग-अलग मिट्टी की पिचों पर जोर दिया, क्योंकि यह राज्य की टीमों को दक्षिण में या अन्य जगहों पर यात्रा करने में मदद करता है, ताकि वे शर्तो को पूरा सकें।' 

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, अगर आप देखें, तो महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक बार कहा था कि भारत में लालमिट्टी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अब बहुत सारे वेन्यू मिक्स की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभ में, जीसीए केवल एक मिट्टी की पिचों की सीमित संख्या के लिए योजना बना रहा था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर