नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास में 28 मार्च का दिन बेहद स्पेशल है। इस दिन इतने बड़े-बड़े कारनामे हुए है कि क्रिकेट फैंस इसे शायद ही भुला पाएं। क्रिकेट इतिहास हम यहां इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन 1955 से कुछ न कुछ अनोखा घटते आया है। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह दिन इसे बखूबी साबित भी करता है।
28 मार्च को क्रिकेट जगत ने विव रिचर्ड्स की उम्दा पारी देखी तो न्यूजीलैंड का टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होना भी देखा। भारत के महान खिलाड़ी पॉली उमरीगर के जन्म से लेकर रिकी पोंटिंग के कप्तानी का राज खत्म होने तक 28 मार्च ने क्रिकेट जगत को बहुत कुछ दिखाया। आज ऐसी ही 11 बड़े कारनामों का लेखा-जोखा हम आपके सामने पेश कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल