जोहान्सबर्ग: कोरोना वायरस के कहर के बीच दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी तीन टीम वाले थ्रीटी फॉर्मेट के साथ हुई। स्टार खिलाड़ियों से सजी तीन टीमों एबीज ईगल्स, क्विनीच काइट्स और केजीस किंगफिशर के बीच खेले गए मुकाबले में जीत एबी डिविलियर्स की टीम को हासिल हुई। वहीं दूसरे पायदान पर काइट्स और तीसरे स्थान पर किंगफिशर की टीम रही।
इस मैच में सबके आकर्षण का केंद्र एक बार फिर एबी डिविलियर्स ही रहे। 6 महीने से मैदान से दूर डिविलियर्स ने उसी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने शुरुआत में थोड़ा वक्त लिया लेकिन लय पकड़ते ही चौकों छक्कों की बारिश कर दी। एबीडी ने मैच में दोनों हॉफ में मिलाकर 24 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
एबीडी की इस शानदार पारी की बदौलत एबीस ईगल्स की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन सारी लाईमलाइट कप्तान एबी डिविलियर्स लूटकर ले गए। एबी डिविलियर्स ने मौजूदा साल में बमुश्किल ही किसी कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली है लेकिन उन्होंने थ्री टी मैच में धमाकेदार अंदाज में 21 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान उनका शॉट सेलेक्सशन और टाइमिंग बेहद शानदार थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल