भारतीय मूल के वो 5 क्रिकेटर, जो टी20 विश्व कप 2021 में दूसरी टीमों के लिए बिखेरेंगे जलवा

Indian Origin Cricketers in T20 World Cup 2021: आज से टी20 विश्व कप 2021 का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय मूल के कई क्रिकेटर दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

Indian Origin Cricketers in T20 World Cup
जतिंदर सिंह और सिमी सिंह 
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021 का आगाज रविवार से हो रहा है
  • टूर्नामेंट का आयोजन यूएई-ओमान में किया जा रहा है
  • इस टी20 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं

Indian Origin Cricketers in T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की रविवार से शुरुआत हो रही है। बीसीसीआई की मेजबानी में टूर्नामेंट ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है। विश्व कप का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे शिफ्ट कर दिया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए जद्दोजहद करेंगी। बता दें कि टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर दूसरी टीमों के लिए अपना जलवा बिखेरेंगे। चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं ये खिलाड़ी।

सिमी सिंह 

सिमी सिंह टी20 विश्व कप 2021 में आयरलैंड की ओर से खेलेंगे। वह आयरलैंड टीम में एकमात्र भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं। बैटिंग ऑलराउंडर सिमी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और अब वह विश्व कप में अपने दमखम दिखाने की फिराक में होंगे।

संदीप गौड़ 

मध्यम गति के गेंदबाजी ऑलराउंडर संदीप गौड़ का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था। हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ओमान के लिए खेलेंगे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 15 टी20 अतंरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 48 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

सूरज कुमार

पंजाब में पैदा हुए सूरज कुमार भी ओमान के लिए खेलेंगे। सूरज पंजाब में पैदा हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 17 वनडे औ 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 302 और टी20 में 105 रन बनाए हैं।

ईश सोढ़ी

भारत में जन्मे लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे। टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण में सोढ़ी ने भारत के खिलाफ शादार गेंदबाजी की थी। लेग स्पिनर 57 टी20 अंतरारष्ट्रीय मैचों में 8.07 के इकॉनमी रेट और 21.73 के औसत के साथ 73 विकेट झटक चुका है। 

जतिंदर सिंह

 भारत में जन्मे जतिंदर सिंह भी ओमान की जर्सी में नजर आएंगे। वह दाए हाथ के बल्लेबाज हैं। जतिंदर ने 19 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 24.11 के औसते से 434 रन जोड़े जबकि टी20 में 27.88 के औसत से 697 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर