भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले 63 सेकंड होंगे महत्‍वपूर्ण, फिल ह्यूज से जुड़ी है पूरी बात

Phil Hughes: भारत और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले वनडे से पूर्व फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देगी। दिवंगत ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर की शुक्रवार को छठी पुण्‍यतिथि है। दोनों टीमें 63 सेकंड तक ह्यूज के लिए तालियां बजाएंगी।

virat kohli and phil hughes
विराट कोहली और फिल ह्ययूज 
मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले वनडे से पूर्व फिल ह्यूज को दी जाएगी श्रद्धांजलि
  • फिल ह्यूज की शुक्रवार को छठी पुण्‍यतिथि होगी
  • दोनों टीमें 63 सेकंड तक ह्यूज के लिए तालियां बजाएंगी

सिडनी: India vs Australia ODI series: ऑस्‍ट्रेलिया और भारत शुक्रवार को जब पहला वनडे खेलने सिडनी में उतरेंगे तो मुकाबले से पहले 63 सेकंड तक दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्यूज को तालियां बजाकर श्रद्धांजलि देंगे। दिवंगत ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की शुक्रवार को छठी पुण्‍यतिथि है। शेफील्‍ड शील्‍ड के मुकाबले में ह्यूज 63 रन बनाकर नाबाद थे जब सीन एबॉट की गेंद उनकी गर्दन में लगी थी। यह मुकाबला साउथ ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स के बीच खेला जा रहा था।

हेलमेट पहनने के बावजूद ह्यूज मैदान पर गिरे थे और उन्‍हें नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो कोमा में चले गए थे। खब्‍बू बल्‍लेबाज को ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसके कारण 27 नवंबर 2014 को सुबह उन्‍होंने अंतिम सांस ली थी। उल्‍लेखनीय है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही घटना से पहले फिल ह्यूज ने अपना आखिरी मैच खेला था। तीन दिन बाद वह अपना 26वां जन्‍मदिन मनाने वाले थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 25 टेस्‍ट और 24 वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया था। उन्‍होंने इंग्‍लैंड में काफी काउंटी क्रिकेट भी खेला था।

काली पट्टी बांधेंगे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले 63 सेकंड तक ह्यूज की याद में तालियां बजाएंगे, जिससे उनके अंतिम नाबाद स्‍कोर को भी याद किया जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूज की छठी पुण्‍यतिथि को ध्‍यान में रखते हुए काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरेंगे। बता दें कि टीम इंडिया संपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। इस दौरे की शुरूआत शुक्रवार को वनडे सीरीज के साथ होगी। फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे स्‍क्‍वाड - आरोन फिंच (कप्‍तान), सीन एबॉट, एश्‍टन आगर, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्‍स, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, डेनियल सैम्‍स, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्‍यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।

भारत का वनडे स्‍क्‍वाड - विराट कोहली  (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर