नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी तो हार्दिक पांड्या बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं क्योंकि बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम के पास उनके जैसा ऑलराउंडर नहीं है। जावेद ने ध्यान दिलाया कि भारत और पाकिस्तान दोनों का टॉप ऑर्डर मजबूत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा फर्क है मिडिल ऑर्डर। हार्दिक पांड्या भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं। भारतीय टीम एशिया कप में 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पिछले साल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में ही पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी। जहां पाकिस्तान को ओवरऑल आंकड़ों में बढ़त हासिल हैं, वहीं एशिया कप में भारत ने 7-5 की बढ़त बना रखी है। आकिब जावेद ने पाकटीवी डॉट टीवी से बातचीत में कहा, 'दोनों टीमों के बीच का फर्क उनकी बल्लेबाजी में है।'
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'भारतीय टीम की बल्लेबाजी ज्यादा अनुभवी है। अगर रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज चला तो अकेले के दम पर भारत को जीत दिला सकता है। ऐसा ही हाल फखर जमान का है। अगर वो नियंत्रित हाकर खेले, तो वो पाकिस्तान को मैच जिता सकते हैं। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच फर्क मिडिल ऑर्डर है। साथ ही उनके ऑलराउंडर फर्क लाएंगे क्योंकि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर नहीं है।'
पिछले साल हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से अपनी जगह गंवा दी थी। हालांकि, आईपीएल ने उनके लिए भाग्य बदला। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पांड्या ने गुजरात को आईपीएल चैंपियन भी बनाया। इसके बाद हार्दिक की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई और उन्होंने कुछ दमदार प्रदर्शन देकर अपनी उपयोगिता दिखाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल