IND vs AUS: इस क्रिकेटर के टैलेंट के कायल हैं आरोन फिंच, बोले- किसी भी नंबर पर मचा सकता है धमाल

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 24, 2022 | 14:22 IST

Aaron Finch on Tim David: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच बल्लेबाज टिम डेविड के टैलेंट के कायल हैं। उनका मानना है कि डेविड किसी भी नंबर पर उतरकर धमाल मचा सकता हैं। बता दें कि डेविड ने भारत के खिलाफ पहला टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

Aaron Finch
आरोन फिंच  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिायाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2022
  • दोनों टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहला और भारत दूसरा मैच जीता

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि लंबे शॉट खेलने में माहिर टिम डेविड बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है और वह टी20 विश्व कप के लिए उनकी टीम को बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करता है। सिंगापुर में जन्मे डेविड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने मोहाली में पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण किया था।

''विभिन्न स्थानों पर खेलने में सक्षम''

फिंच ने कहा, ‘‘डेविड दुनिया भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई गई अपनी फॉर्म को टीम से जोड़ता है। वह बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर खेलने में सक्षम है। मैं जानता हूं कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि अन्य टूर्नामेंट में उसने पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी की।’’

''निचले मध्यक्रम में उतरना आदर्श''

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम उसे वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी मानते हैं और एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में उसे देखते हैं जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।’’ फिंच ने कहा,‘‘उसके लिए हालांकि निचले मध्यक्रम में उतरना ही आदर्श होगा क्योंकि शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

''हमारे पास कई विकल्प हैं जो...'''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप विश्वकप की हमारी टीम पर गौर करो तो उसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं जैसे कि मैक्सवेल, स्टोइनिस, डेविड, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ। हमारे पास कई विकल्प हैं जो वास्तव में बहुत अच्छा है।’’

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टिम डेविड की तुलना हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स से की

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर