अब्‍दुल रज्‍जाक ने महिला क्रिकेटर पर किया सेक्सिस्‍ट कमेंट, पूर्व पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर को जमकर लगी फटकार

Abdul Razzaq sexist comment on Nida Dar: पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने स्‍टार महिला क्रिकेटर निदा डार पर सेक्सिस्‍ट कमेंट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।

abdul razzaq and nida dar
अब्‍दुल रज्‍जाक और निदा डार 
मुख्य बातें
  • अब्‍दुल रज्‍जाक ने निदा डार पर सेक्सिस्‍ट कमेंट किया
  • यह वीडियो एक टॉक शो का है, जो सोशल मीडिया पर घूम रहा है
  • सोशल मीडिया पर अब्‍दुल रज्‍जाक को जमकर फटकार लगाई गई

कराची: पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने महिला क्रिकेटर निदा डार पर सेक्सिस्‍ट कमेंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। दरअसल, अब्‍दुल रज्‍जाक और निदा डार एक टॉक शो में साथ बैठे थे, जब यह बातचीत हुई। यह वीडियो क्लिप जून का है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बहस चल रही है।

शो के अन्‍य तीन सदस्‍यों ने खेल में महिलाओं के बारे में बातचीत की जब रज्‍जाक ने हल्‍के अंदाज में डार के पहनावे को देखकर सेक्सिस्‍ट कमेंट किया और भविष्‍य में खेल पर बातचीत की। जब निदा डार से पूछा गया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होती तो क्‍या बनती तो पाकिस्‍तानी महिला क्रिकेटर ने जवाब दिया कि वह तब भी पेशेवर एथलीट ही होती।

इस पर एक व्‍यक्ति ने ठहाका लगाया और मजाक में कहा, 'आपको शादी से कोई अलर्जी है? आप इस बारे में बातचीत नहीं करना चाहती हैं।' एक और शो ने सवाल किया कि देश में महिलाओं के लिए कितनी खेल अकादमियां हैं। इस पर एक एंकर ने जवाब दिया, 'मुझे पता है कि कुछ ही कॉलेज स्‍तर पर हैं।' फिर डार ने कहा, 'अगर कॉलेज और स्‍कूल में जगह हो तो उन्‍हें गतिविधियों में क्रिकेट को जोड़ना चाहिए। ग्रामीण इलाकों और गांव की लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए शहर में जाना पड़ता है और उम्‍मीद करती हैं कि इसमें उनका करियर बनेगा।'

अब्‍दुल रज्‍जाक ने ऐसे किया सेक्सिस्‍ट कमेंट

इस पर शो के होस्‍ट ने कहा, 'जब शादी हो जाती है तो वो खेल छोड़ देती हैं।' डार ने जवाब दिया, 'वह जितना चाहे खेल सकती हैं। आपको शादी के बाद का कुछ पता नहीं होता है।' इस पर अब्‍दुल रज्‍जाक ने जवाब दिया, 'अरे वो शादी नहीं करती हैं। उनका क्षेत्र ही ऐसा है। जब वो क्रिकेटर्स बन जाती हैं तो पुरुषों से बराबरी करने की कोशिश करती हैं। अगर उनसे बेहतर नहीं खेल पाती हो तो। उन्‍हें साबित करना होता है कि सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इसलिए शादी की भावना चली जाती है।' रज्‍जाक ने आगे कहा, 'अगर डार से हाथ मिलाएंगे तो वो कोई भी हो, लेकिन रहेंगी महिला ही।'

डार ने भी रज्‍जाक पर पलटवार किया और कहा, 'हमारा पेशा ऐसा है कि हमें जिम में जाना होता है। हमें बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करनी होती है। इसलिए हमें फिट रहने की जरूरत है।' डार की बात काटते हुए रज्‍जाक ने कहा, 'उनका जैसा हेयरकट है, उसको देखकर आप कह सकते हैं।' रज्‍जाक की बात सुनकर सब हंस रहे थे। होस्‍ट ने तभी सवाल किया, 'मेरे मन में ये सवाल काफी समय से था। क्‍या आप लंबे बालों के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकती?'

डार ने जवाब दिया, 'आप लंबे बालों के साथ निश्चित ही खेल सकते हैं। मगर जो लंबे बाल रखता है, उसके खेल पर असर पड़ सकता है।' इस पर दूसरे होस्‍ट ने कहा, 'खेल की बात आती है तो कई जरूरतें होती हैं। कोई थ्री सूट पीस पहनकर क्‍यों नहीं खेलता? आपको खेल की जरूरत के हिसाब से खेलना होता है।'

सोशल मीडिया पर रज्‍जाक को जमकर फटकार लगाई

यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसके बाद पूर्व पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई गई। एक यूजर ने लिखा, 'कितना बुरा है कि सभी लोग उस महिला पर कूद पड़े। कल्‍पना भी नहीं कर सकते कि हमारी महिलाएं कितने सेक्सिस्‍म से गुजरती होंगी। निदा डार स्‍टार हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'हमेशा पता था कि अब्‍दुल रज्‍जाक सक्सिस्‍ट कमेंट करने वालों में से हैं। यह नाली का कीड़ा है। वह लगातार निदा डार के खिलाफ सेक्सिस्‍ट कमेंट कर रहा था कि पुरुषों जैसी और इनकी शादी नहीं होती। सब हंस रहे थे। यह हमारी महिला क्रिकेटरों को लगातार इस समाज में झेलना पड़ता है।'

एक यूजर ने लिखा, 'मेरे दिमाग में, मैं लाइव टीवी पर निराश हो गई। मैंने निदा की चिंता में अब्‍दुल रज्‍जाक और उन तीनों पर चिल्‍लाया, जो उन पर सेक्सिस्‍ट कमेंट कर रहे थे।'

एक यूजर ने लिखा, 'अब्‍दुल रज्‍जाक अच्‍छा खिलाड़ी थे। अब्‍दुल रज्‍जाक संन्‍यास के बाद माइक्रोफोन पर अच्‍छे नहीं है। किसी को उन्‍हें बताने की जरूरत है कि यह मजाक नहीं था।'

एक यूजर ने लिखा, 'आप विश्‍व स्‍तरीय ऑलराउंडर बने, लेकिन आपकी मानसिकता वहीं ठहरी है जहां से आपने करियर शुरू किया। पाकिस्‍तान स्‍टार को नेशनल टीवी पर खराब शब्‍द बोलने के लिए आप पर धिक्‍कार है। '

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर