अबुधाबी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की बात की जाए तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) उभरता हुआ देख है। मगर यह कहा जा सकता है कि रोहन मुस्तफा उसे दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। 39 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32 साल के रोहन मुस्तफा ने एक शतक और पांच अर्धशतकों सहित 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस समय मुस्तफा मौजूदा टी10 लीग में टीम अबुधाबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसके मुकाबले शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
रोहन मुस्तफा ने सोमवार को एक ऐसी हरकत की, जिसे देखकर फैंस और मैदान पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, टीम अबुधाबी और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। वॉरियर्स की टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मुस्तफा तब बिना शर्ट के कैमरे में कैद हो गए।
रोहन मुस्तफा का एक वीडियो चंद लम्हों में वायरल हो गया जब वह गेंद का पीछा करते समय अपनी टी-शर्ट पहन रहे थे। वह टी-शर्ट पहनने के दौरान ही गेंद पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। जब तक रोहन टी-शर्ट पहनते, तब तक गेंद बाउंड्री पार चली गई। निकोलस पूरन उस समय डगआउट में बैठे थे। वह इस दृश्य को देखकर अपना पेट पकड़कर हंसे। यही नहीं, मुस्तफा के टीम के साथी भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए।
जहां तक मैच की बात है तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें वॉरियर्स ने 8 विकेट से बाजी मारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबुधाबी ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 123 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग और क्रिस गेल जल्दी-जल्दी आउट हुए, लेकिन फिर ल्यूक राइट और जो क्लार्क ने स्कोरबोर्ड पर तेजी से रन टांगे। क्लार्क ने 24 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। बेन डकेट ने 17 गेंदों में तेजी से 34 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल