'लैंगर की छवि राक्षस जैसी बनाई', जिस राज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया छिपा रहा, उसका गिलक्रिस्ट ने किया 'पर्दाफाश'

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 07, 2022 | 16:48 IST

Adam Gilchrist on Justin Langer: पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने जस्टिन लैंगर को लेकर बड़ी बात कही है। गिलक्रिस्ट ने उस राज का 'पर्दाफाश' कर दिया है, जिसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड छिपाने की कोशिश में जुटा है।

Adam Gilchrist on Justin Langer
एडम गिलग्रिस्ट और जस्टिन लैंगर। 
मुख्य बातें
  • जस्टिन लैंगर ने हाल ही में कोच पद से इस्तीफा दे दिया
  • उनके रहते ऑस्ट्रेलिया ने कई उपलब्धियां हासिल कीं
  • लैंगर के कार्यकाल में टीम ने टी20 विश्व कप 2021 जीता

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधते हुए कहा कि बोर्ड ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की छवि ‘दानव’ के रूप में बनाई। वर्ष 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए लैंगर ने शनिवार को अपना पद छोड़ दिया। गिलक्रिस्ट ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, 'मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोच के पद को लेकर बदलाव या विश्लेषण को लेकर कॉरपोरेट लोगों की बातें सुनूं।'

उन्होंने कहा, 'इस बात को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ से बात की गई और वे नहीं चाहते कि जस्टिन टीम से जुड़ा रहे। कुछ लोगों ने उसकी छवि राक्षस के रूप में बनाई है, जस्टिन लैंगर ऐसा नहीं है।' लैंगर के साथ खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ऐसा व्यक्ति है जो कमियों को स्वीकार करता है।

यह भी पढ़ें: जस्टिन लैंगर के इस्तीफा देने के बाद कंगारू खिलाड़ियों पर भड़के दो पूर्व दिग्गज

उन्होंने कहा, 'वह यह स्वीकार करने में सबसे आगे रहेगा कि उसके अंदर कमियां हैं, उसकी कमजोरियां हैं लेकिन वह आपके साथ बैठकर और आपकी आंखों से आंखें मिलाकर आपके साथ इन पर काम करेगा।' गिलक्रिस्ट ने कहा, 'इसलिए दानव के रूप में छवि बनाने का निजी तौर पर आप पर क्या असर होगा और इसका आपके परिवार और आपके करीबी तथा प्रियजनों पर क्या असर होगा।'

यह भी पढ़ें: लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारी-भरकम बोनस लेने से किया इनकार, वजह आपका दिल जीत लेगी

लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अपना पहला विश्व टी20 खिताब जीता और इसके बाद टीम ने एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। वह मुख्य कोच की भूमिका निभाते रहना चाहते थे लेकिन कोचिंग शैली को लेकर पिछले कुछ महीनों से सीनियर खिलाड़ी उनकी शिकायत कर रहे थे। यह 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर नया लंबा अनुबंध चाहता था कि बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 विश्व कप के अंत तक ही अनुबंध देना चाहता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर