कोविड-19 महामारी का असर, अफगानिस्‍तान ने हेड कोच के वेतन में कटौती की

क्रिकेट
भाषा
Updated May 12, 2020 | 11:56 IST

Lance Klusener pay cut: एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुत्फुल्लाह स्टेनिकजई ने कहा, 'यह हमारी खर्चों में बचत करने की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि कोविड-19 संकट का प्रभाव हम पर भी पड़ा है।'

lance klusener
लांस क्‍लूसनर 
मुख्य बातें
  • अफगानिस्‍तान के हेड को लांस क्‍लूसनर के वेतन में कटौती हुई
  • सहयोगी स्‍टाफ के वेतन में भी कटौती का फैसला लिया गया
  • जून में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी नहीं हुई तो कटौती ज्‍यादा होगी

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कोविड-19 महामारी से पैदा हुए वित्तीय संकट से पार पाने के लिये राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है और इसी क्रम में मुख्य कोच लांस क्लूसनर के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती की गयी है। अगर अफगानिस्तान का जून में जिम्बाब्वे दौरा नहीं हो पाता है तो वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है।

एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुत्फुल्लाह स्टेनिकजई ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'यह हमारी खर्चों में बचत करने की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि कोविड-19 संकट का प्रभाव हम पर भी पड़ा है। हमने कोचों के वेतन में मई में 25 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी नहीं होती तो जून में यह कटौती 50 प्रतिशत होगी। जब तक हमारी वित्तीय स्थिति हमें इजाजत देती है तब तक हम उन्हें पद पर बनाये रखेंगे।'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्लूसनर के अलावा वेतन में कटौती का प्रभाव बल्लेबाजी कोच एच डी एकेरमैन और सहायक कोच नवरोज मंगल पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार एसीबी ने अपने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 2020 की पहली तिमाही का भुगतान कर दिया है, लेकिन अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज नहीं होती है तो उनके वेतन ढांचे की समीक्षा की जा सकती है। अभी बोर्ड ने सीनियर टीम के 32 खिलाड़ियों और 55 घरेलू क्रिकेटरों को अनुबंध दे रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर