पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बना अफगानिस्तान का अंतरिम कोच, बांग्लादेश दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ को टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है।

Sturat-law
स्टुअर्ट लॉ 
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए किया अंतरिम कोच का ऐलान
  • अफगानिस्तानी टीम के अंतरिम कोच बने हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ
  • लान्स क्लूजनर के अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाने के अनुरोध के बाद खाली हुई है जगह

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को शनिवार को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। लॉ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर लांस क्लूजनर का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले साल सितंबर में अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट ग्रांट लॉ को बांग्लादेश श्रृंखला के लिये हमारी राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह पहले ही बांग्लादेश पहुंच चुके हैं और आगामी एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के दौरान अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।'

डामाडोल स्थिति में है अफगान क्रिकेट
अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने के बाद से वहां क्रिकेट प्रशासन की स्थिति डामाडोल बनी हुई है। राशिद खान टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। असगर अफगान जैसा सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। शॉन टेट ने टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा देकर पाकिस्तानी टीम का दामन थाम लिया है। ऐसे में स्टुअर्ट लॉ का अफगान टीम का अस्थाई तौर पर ही 
टीम का कोच बनना राहत की बात है। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर