आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2021 का सबसे बड़ा और सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-12 राउंड में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी तो दुनिया भर में मौजूद करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें उन पर टिकी रहेंगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले ज्यादातर मौकों पर रोमांचक ही रहे हैं और इसके लिए जरूरी है कि कुछ रन बनें और खिलाड़ियों का धमाल देखने को मिले। आइए जानते हैं कि इस पिच का रवैया पिछले कुछ दिनों में कैसा रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच जिस दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में मैच खेला जाना है, वहां हाल में काफी क्रिकेट खेला गया है। विश्व कप के अभ्यास मैच और सुपर-12 मैचों से पहले तकरीबन एक महीने तक यहां आईपीएल के मुकाबले भी खेले गए। ऐसे में देखना बनता है कि पिछले पांच टी20 मैचों में इस पिच पर कितने रन बने और कैसे नतीजे सामने आए।
1. टी20 विश्व कप 2021 (23 अक्टूबर) - वेस्टइंडीज- 55 ऑलआउट, इंग्लैंड- 56/4 - इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
2. आईपीएल 2021 फाइनल (15 अक्टूबर) चेन्नई सुपर किंग्स- 192/3, कोलकाता नाइट राइडर्स- 165/9 - चेन्नई 27 रन से जीता
3. आईपीएल 2021 क्वालीफायर-1 (10 अक्टूबर) दिल्ली कैपिटल्स- 172/5, चेन्नई सुपर किंग्स- 173/6 - चेन्नई 4 विकेट से जीता
4. आईपीएल 2021 (8 अक्टूबर) - दिल्ली कैपिटल्स- 164/5, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 166/3 - बैंगलोर 7 विकेट से जीता
5. आईपीएल 2021 (7 अक्टूबर) - चेन्नई सुपर किंग्स- 134/6, पंजाब किंग्स- 139/4 - पंजाब 6 विकेट से जीता
शनिवार को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 55 रन पर सिमट गई थी लेकिन उसके ठीक पहले आईपीएल फाइनल में चेन्नई ने यहां 192 रन का स्कोर भी खड़ा किया था। जिसका मतलब साफ है कि इस मैदान पर सभी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है। पिछले 5 मुकाबलों में से चार मैचों में यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल