मेलबर्न: मेलबर्न: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय टीम को मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वह अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इस 28 वर्षीय स्पिनर ने चार मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल से पहले पूनम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में अपने किए प्रदर्शन को भी याद किया। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
'कप्तान के शब्दों ने काफी प्रेरित किया'
पूनम ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत के शब्दों ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी प्रेरित किया जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आईसीसी वेबसाइट के अनुसार पूनम ने कहा, 'जब पहले ओवर में मेरी गेंद पर छक्का लगा तो वह (हरमनप्रीत) मेरे पास आईं और उन्हों कहा, 'पूनम तुम टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हो और हमें तुमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।' उन्होंने कहा, 'इस तरह के शब्दों ने मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। मैंने खुद से कहा कि मेरी कप्तान का मुझ पर इतना अधिक भरोसा है और मुझे वापसी करनी चाहिए। मैंने अगली गेंद पर विकेट लिया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
चोट के बाद पूनम ने की बेहतरीन वापसी
पूनम इससे पहले उंगली में चोट के कारण त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाई थीं। ऐसे में उनका टी20 विश्व कप में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन उन्होंने सभी तकलीफों को पीछे छोड़ते हुए बेहतरीन वापसी की। उन्हें टीम के साथी खिलाड़ियों ने चोट से उबरने में बहुत मदद की। पूनम ने वापसी के लिए चयनकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'मैं त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाई थी इसलिए चयनकर्ताओं का आभार जो उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। जब मैं बाहर थी तो मैंने विश्व कप में मिलने वाली चुनौती को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत की थी। मैंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की खिलाड़ियों के कई वीडियो देखकर उनकी कमजोरियों का पता लगाया था।'
पूनम रैंकिंग में आठवें स्थान पर
टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली पूनम को हाल ही में जारी हुई टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई थी। पूनम को चार स्थान का फायदा हुआ और वह अब 8वें पायदान पर पहुंच गईं। इशके अलावा भारत की दीप्ति यादव और राधा यादव को गेंदबाजी रैंकिंग में नुकसान उठना पड़ा था। दीप्ति गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें जबकि राधा सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल