नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रहे अजय जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटोर बनाए जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। जडेजा का बीसीसीआई के इस फैसले से आश्चर्य हुआ है। उन्होंने पूछा कि टीम में ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण बोर्ड को ऐसा करना पड़ा है। ये उनकी सोच से परे है।
बीसीसीआई ने 9 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान के दौरान ही बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने धोनी को वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटोर नियुक्त किए जाने का भी ऐलान किया। जिन्होंने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। शाह ने धोनी का टीम में बतौर मेटोर स्वागत किया।
कुछ ने बताया इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक
हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ लोगों का मानना है कि धोनी को मेंटोर बनाए जाने का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। कुछ लोग बोर्ड के इस फैसले की पीछे की वजह जानना चाहते हैं। दो बार टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान की टीम की मदद के लिए साथ होंगे जो 2013 के बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
मेरी समझ से परे है ये फैसला
ऐसे में अजय जडेजा ने कहा, ये फैसला मेरी समझ से परे है। मैं दो दिन से सोच रहा हूं कि ये निर्णय क्यों लिया किया गया। मैं एम एस धोनी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं ये अच्छी तरह समझता हूं कि वो टीम के लिए कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं मैं उस दिशा में नहीं जा रहा हूं। ये ऐसा ही है कि आप बल्लेबाजी के लिए रहाणे की जगह रवींद्र जडेजा को भेज दें। ऐसे में लोग सोचते हैं कि ऐसा क्यों किया गया।
उन्होंने आगे कहा, मैं इस फैसले से आश्चर्यचकित हूं। धोनी का मुझसे बड़ा फैन और कोई नहीं है। मेरा मानना है कि धोनी पहले कप्तान हैं जिन्होंने कप्तानी छोड़ने से पहले नया कप्तान नियुक्त कर दिया था। वो जब चाहते थे अपनी भूमिका बदल लेते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल