टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो कमाल किया है, वो लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा। हालांकि इस जीत के पीछे भी कुछ बातें की जा रही हैं। इन्हीं में से एक चर्चा है विराट कोहली से जुड़ी। दरअसल, टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया 36 रन पर सिमटी थी और मैच भी गंवाया था। उसके बाद वो छुट्टी पर चले गए थे और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कमान संभालकर भारत को शानदार अंदाज में सीरीज जिता दी। कुछ आलोचक विराट से टेस्ट की कप्तानी छीनकर इसे रहाणे को देने की बात कर रहे हैं लेकिन हकीकत यही है कि उनकी कप्तानी खतरे में नहीं है। इस बारे में रहाणे से भी सवाल हुआ।
ब्रिसबेन की जीत के बाद अजिंक्य रहाणे से जब पूछा गया कि विराट कोहली के लौटने के बाद फिर उपकप्तानी संभालने पर वो कैसा महसूस करेंगे, उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं इन चीजों पर सोचना नहीं चाहता। इस जीत का मजा लेना है और भारत लौटने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में सोचेंगे।’’ अजिंक्य रहाणे का ये जवाब उनके व्यक्तित्व और स्वभाव का परिचय देने के लिए काफी है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की बात करें तो अब तक टेस्ट क्रिकेट में उन्हें 5 बार कप्तानी करने का मौका मिला है। दिलचस्प बात ये है कि इनमें से एक भी मुकाबला वो हारे नहीं है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। वो भी तब जब इन 5 मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में वो टॉस जीतने में सफल हुए थे। कप्तानी करते हुए उनका औसत 45 से ऊपर रहा है।
बेशक लोग विराट की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन इतनी जल्दी उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाना भी ठीक नहीं है। अब तक विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 13 मुकाबलों में हार मिली है जबकि भारत ने 33 मैच जीते हैं और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। कप्तानी करते हुए दबाव के बावजूद उनका खुद का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। विराट ने कप्तानी संभालते हुए 60.70 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 5220 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक विराट 7318 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और विराट के अलावा ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम और मजबूत हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल