आगामी आईपीएल सीजन के लिए आयोजित हुई मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक व अधिकारी नए सिरे से टीम बनाने के इरादे से एक रणनीति के साथ उतरे थे। सबकी अलग-अलग पसंद और रणनीति थी। इसी बीच सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने नीलामी के दूसरे दिन एक ऐसा मास्टरस्ट्रोक खेला, जिसकी हर ओर चर्चा है और उनके मालिक भी बेहद खुश हैं।
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ रूपये में खरीदा जिससे काफी लोग हैरान थे। क्योंकि जोफ्रा आर्चर इस बार के आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन मुंबई ने भविष्य के बारे में सोचते हुए जोफ्रा आर्चर को खरीदा जो कि किसी भी टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। खासतौर पर गेंदबाजी में जहां वो भारत के शीर्ष पेसर जसप्रीत बुमराह के साथ मैदान पर उतरेंगे।
मुंबई इंडियंस टीम के मालिक आकाश अंबानी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज जब फिटनेस हासिल कर लेगा तो यह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन सब चीजों को ध्यान में रखा। कल के बाद जिस तरह से तेज गेंदबाजों को खरीदा गया था, हमारे लिये एक विकल्प बहुत स्पष्ट हो गया था कि जोफ्रा सूची में एकमात्र ‘मार्की’ तेज गेंदबाज बचे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमने उनके नाम पर पहले ही चर्चा कर ली थी और निश्चित रूप से वह इस साल उपलब्ध नहीं है लेकिन जब वह फिट होगा और उपलब्ध होगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल