ये लीजिए ! पिच पर सवाल उठाते-उठाते एलेस्टर कुक ने विराट कोहली पर ही निशाना साध दिया

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 26, 2021 | 21:29 IST

Alaister Cook, Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने मोटेरा की पिच को लेकर उठे विवाद पर विराट कोहली की आलोचना की है।

Virat Kohli and Alaister Cook
विराट कोहली और एलेस्टर कुक  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, मोटेरा पिच विवाद
  • एलेस्टर कुक ने विराट कोहली पर साधा निशाना
  • पिच को लेकर विराट कोहली द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी

लंदनः इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शुक्रवार को मोटेरा की पिच को लेकर विराट कोहली के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने विकेट का इस तरह से बचाव किया जैसे यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की बात हो।

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में दो दिन के अंदर 10 विकेट से हराया। कुक ने इस मैच की पिच को लेकर कोहली की राय पर असहमति जताते हुए कहा कि अहमदाबाद के नवीनीकृत स्टेडियम की नयी नवेली पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था।

कुक ने चैनल 4 से कहा, ‘‘विराट कोहली ने विकेट का बचाव ऐसा किया मानो यह बीसीसीआई की बात हो। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था। इस तरह का विकेट तैयार करो और बल्लेबाजों को दोष दो।’’

कुक ने यह टिप्पणी कोहली के उस बयान पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि विकेट विशेषकर पहली पारी में बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा था। गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड के दो अन्य पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने भी पिच पर सवाल उठाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर