लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे एडिशन को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला आयोजक समिति और टीम मालिक व प्रबंधन के साथ बैठक करने के बाद लिया। यह बैठक अगले दिन हुई जब तीन कोविड-19 पॉजिटिव मामले की रिपोर्ट सामने आई।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाज टॉम बेंटन, कराची किंग्स के फील्डिंग कोच कामरान खान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के फवाद अहमद टेस्ट में पॉजिटिव निकले। यही वजह रही कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबले सहित लीग के शेष कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया। अपने आधिकारिक बयान में पीसीबी ने कहा कि सात पॉजिटिव मामलों के बाद पीएसएल 2021 स्थगित किया गया है। टूर्नामेंट 20 फरवरी से शुरू हुआ और स्थगित होने से पहले 34 में से केवल 14 मैच खेले गए।
पीसीबी ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, '20 फरवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता में कोविड-19 के सात मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया। पीसीबी तुरंत बदम उठाकर सभी हिस्सा लेने वालों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहता है। छह टीमों के लिए पीसीबी पीसीआर टेस्ट, वैक्सीन और एकांतवास सुविधा मुहैया कराएगा।'
पीएसएल का स्थगित होना पर्याप्त नहीं था कि इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पीसीबी के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। पीएसएल 2021 में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेक्स हेल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दिखाया कि उन्हें खराब क्वालिटी का खाना दिया गया था। फोटो में दिख रहा है कि दो अंडे टोस्ट के साथ दिए गए है, जिस पर पैकेट तक नहीं है।
खाने में परेशानी यह थी कि एलेक्स हेल्स को अंडे की उम्मीद नहीं थी। अंडे की क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी और इसी वजह से हेल्स ने इस कमी को उजागर करने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल