नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब हीली पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। 30 साल की हीली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में हासिल की।
हीली के 99 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 92 शिकार हो गए हैं। वहीं एमएस धोनी के 97 पारियों में 91 शिकार थे। इंग्लैंड की साराह टेलर 74 शिकार के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। रचेल प्रीस्ट (72) चौथे और मेरिसा एगुलिएरा (70) पांचवें स्थान पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिनेश रामदीन 63 शिकार के साथ छठे और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 61 शिकार के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं।
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं। बाउचर ने 15 साल के करियर में 467 इंटरनेशनल मैचों में कुल 998 शिकार किए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट काबिज हैं, जिन्होंने 396 मैचों में 905 शिकार किए हैं। एमएस धोनी 538 मैचों में 829 शिकार के साथ इस स्पेशल क्लब में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल