नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) के नए सीजन का आगाज हो चुका है। बीबीएल में शुक्रवार को मेलबर्स स्टार्स ने ब्रिस्बेन हीट को कैनबरा में 6 विकेट से करारी मात देकर अपने अभियास का विजयी आगाज किया। मैच में ग्लेन मैक्सवेल (46 रन) और नाथन कूल्टर-नाइल (4 विकेट) जैसे कई स्टार्स सामने आए। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने ज्यादा कुछ तो नहीं किया लेकिन उनके एक शॉट का वीडियो वायरल जरूर हो गया है।
हम बात कर रहे हैं मेलबर्न स्टार्स से खेल रहे कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) की। मैच में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम 0 के स्कोर पर पारी की दूसरी ही गेंद पर अपना पहला विकेट (स्टोइनिस) गंवा चुकी थी। दूसरे छोर पर खड़े ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने रन तो सिर्फ 12 बनाए लेकिन उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जो आकर्षण का केंद्र बन गया।
फ्लेचर ने बार्टलेट द्वारा किए जा रहे पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एक जबरदस्त शॉट खेला। उन्होंने डीप स्क्वायर लेग दिशा में छक्का जड़ा लेकिन उससे दिलचस्प बात रीप्ले में नजर आई कि शॉट जड़ते समय फ्लेचर की आंखें सिर्फ गेंदबाज पर ही टिकी थीं, वो शॉट खेल चुके थे, गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन उनकी आंखें टस से मस नहीं हुई थीं।
देखिए उस शानदार छक्के का वीडियो
आजकल टी20 क्रिकेट ने इस खेल को कई ऐसे शॉट्स दे दिए हैं जो आए दिन फैंस को रोमांचित करते हैं। फिर चाहे वो एबी डीविलियर्स के फाइन लेग पर अजीबोगरीब छक्के हों, धोनी की देन हेलीकॉप्टर शॉट हो या फिर स्विच हिट जिसको लेकर हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद काफी चर्चा भी हुई थी जहां कुछ पूर्व दिग्गजों ने इस शॉट पर प्रतिबंध लगाने तक का सुझाव दे डाला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल