IND vs ENG: पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर दी तीखी प्रतिक्रिया

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 18, 2021 | 17:35 IST

Andrew Strauss on India vs England test series: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मिली हार को बयां करते हुए अपनी राय बताई है।

Andrew Strauss
एंड्रयू स्ट्रॉस  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - टीम इंडिया 1-0 से आगे
  • लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया
  • पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड की हार पर दी तीखी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) का मानना है कि भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में जो रूट की टीम जिस तरह से हारी है, उसकी टीस पांच मैचों की इस श्रृंखला के बाकी मैचों में भी रहेगी। मैच पर पकड़ बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 151 रन से हार गई थी।

एंड्रयू स्ट्रॉस ने ‘स्काय स्पोर्ट्स ’ से कहा, ‘‘ वे जीत के करीब थे लेकिन आखिरी दिन लंच से पहले मैच उनकी गिरफ्त से निकल गया । शीर्षक्रम एक बार फिर चरमरा गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘इससे मध्यक्रम पर दबाव बना और भारत के पास उन्हें आउट करने के लिये काफी ओवर थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के साथ और खासकर विराट कोहली के साथ कोई भी श्रृंखला प्रतिस्पर्धी होती है । उन्होंने पांच दिन जबर्दस्त टेस्ट क्रिकेट खेली ।’’ स्ट्रॉस ने कहा ,‘‘ भारत इस जीत का हकदार था । उन्होंने जीतने के लिये पूरा प्रयास किया । इंग्लैंड की टीम को इस हार की टीस लंबे समय तक रहेगी।’’

उन्होंने इंग्लैंड के शीर्षक्रम में भी बदलाव की मांग की । इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार घरेलू टेस्ट की किसी एक पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।

स्ट्रॉस ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के सामने काफी समस्यायें हैं ।डोम सिबली फॉर्म में नहीं है । ओली पोप की वापसी जरूरी है लेकिन क्या उसे तीसरे नंबर पर उतारने का सही समय है । इन सभी सवालों के हल ढूंढने होंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर