इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां संस्करण शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं। इसी बीच टीमें अभी भी बदलाव करने में जुटी हैं। इसमें नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नाम भी शामिल है। उनकी टीम में इससे पहले भी कुछ बदलाव हो चुके हैं और अब बुधवार रात उन्होंने अपनी टीम में एक और बड़े बदलाव का ऐलान किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन लिए इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है। वुड को इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी।
टाई ने 32 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और 47 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने अब तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं। उन्हें 1 करोड़ की कीमत पर एलएसजी में शामिल किया गया है।
इस सीजन में अपना डेब्यू कर रही एलएसजी टीम अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से करेगा। गुजरात टाइटंस इस सीजन में अपने आईपीएल सफर का आगाज करने वाली दूसरी टीम है।
आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG Squad with price)
केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस(9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), आवेश खान(10 करोड़), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), एंड्रयू टाय (1 करोड़), मनीष पांडे (4.6 करोड़), जेसन होल्डर(8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख), दुष्मंथा चमीरा (2 करोड़), काईल मेयर्स (50 लाख), कर्ण शर्मा (20 लाख), आयुष बदोनी (20 लाख), एविन लुईस (2 करोड़), मयंक यादव(20 लाख), शाहबाज नदीम (50 लाख), मनन वोहरा (20 लाख) और मोहसिन खान (20 लाख)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल