चट्टोग्राम: श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले अपने देश के दूसरे बल्लेबाज बने। सीनियर बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाने से चूके। बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
एंजेलो मैथ्यूज (199) की पारी की बदौलत श्रीलंका की पहली पारी 397 रन बनाए। मैथ्यूज के अलावा, दिनेश चंडीमल और कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जमाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट के पहले दिन अपना शतक पूरा किया था। दूसरे दिन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, बांग्लादेशी स्पिनर नईम हसन ने 34 साल के मैथ्यूज को आउट किया। मैथ्यूज ने आगे बढ़कर शॉट मारना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही और स्क्वायर लेग पर शाकिब अल हसन ने कैच पकड़ा।
इसी के साथ एंजेलो मैथ्यूज दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 99 और 199 रन पर आउट हुए। वैसे 199 रन पर आउट होने के साथ ही एंजेलो मैथ्यूज भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के क्लब में जुड़ गए हैं। 2016 में राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 199 रन पर आउट हुए थे। तब आदिल राशिद ने उनका विकेट लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल