गॉल में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहले दिन मेहमान इंग्लिश टीम के नाम रहा। वे श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 135 रन पर ढेर करने में सफल रहे जिसमें उनके स्पिनर डॉम बेस (5 विकेट) का सबसे अहम योगदान रहा। इस दौरान श्रीलंकाई टीम के लिए कुछ खास होता नहीं नजर आया। बस वापसी कर रहे उनके दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) एक खास रिकॉर्ड क्लब में जरूर शामिल हो गए।
एंजेलो मैथ्यूज ने गुरुवार को श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 27 रन बनाये और वो 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले श्रीलंका के पांचवें बल्लेबाज बन गए।श्रीलंका के लिये उनसे अधिक रन सिर्फ चार खिलाड़ियों ने बनाए हैं।
1. कुमार संगकारा - 12400 रन
2. महेला जयवर्धने - 11814 रन
3. सनत जयसूर्या - 6973 रन
4. अरविंद डिसिल्वा - 6361 रन
5. एंजेलो मैथ्यूज - 6008 रन*
ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज चोट से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं इसलिए उनसे उम्मीद थी लेकिन वो पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। अब उम्मीद है कि वो गेंदबाजी या फिर दूसरी पारी के दौरान बैटिंग में कुछ कमाल कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल