काबुलः अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मार्च में अबुधाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के लिये असगर अफगान को दोषी करार देते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटा दिया है। एसीबी ने एक बयान में कहा कि बतौर कप्तान अफगान के कुछ फैसलों के कारण अफगानिस्तान को पहले टेस्ट में पराजय झेलनी पड़ी ।
एसीबी ने कोई विशेष फैसले का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि एसीबी की जांच समिति द्वारा की गई जांच के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया। जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट में दो दिन के भीतर अफगानिस्तान को दस विकेट से हरा दिया।
अफगानिस्तान ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से मात दी । बायें हाथ के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी को नया टेस्ट और वनडे कप्तान चुना गया जबकि रहमत शाह उपकप्तान होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल