AUS vs ENG: हाउसफुल होगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट, फैन्स ने नहीं माने कोरोना नियम तो MCC उठाएगा कड़े कदम

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 23, 2021 | 15:17 IST

मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने रविवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के सुपर स्प्रेडर नहीं बनने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। मैच के पहले दिन मैदान के दर्शकों से खचा-खच भरे रहने की संभावना है।

MCC-BOXING-DAY-TEST
बॉक्सिंग डे-टेस्ट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू होगा तीसरा टेस्ट
  • कोरोना के ओमिक्रोम वेरिएंट के संक्रमण के खतरे के बीच हाउस फुल होगा मैच का पहला दिन, दर्शकों की संख्या पर नहीं है पाबंदी
  • संक्रमण ने फैले इसके लिए एमसीसी मैच के दौरान उठाएगा कड़े कदम

मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को भरोसा है के आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार से शुरू हो रहे ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के कारण कोरोना वायरस के मामले नहीं बढ़ेंगे क्योंकि प्रशंसकों से कहा गया है कि अगर वे कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया जाएगा।

एमसीजी में इस साल दर्शकों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं की गयी है और स्थानीय मीडिया के अनुसार 55,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं। पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया ने महामारी के बीच भारत की मेजबानी की थी तब प्रतिदिन केवल 30,000 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी गयी थी।

पहले दिन 70 हजार दर्शकों के पहुंचने की है संभावना
मैच के पहले दिन 70,000 दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इस मैच से पहले कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बनी हुई है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ के अनुसार एमसीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा, 'जोखिम (वायरस के फैलने का) हमेशा रहता है लेकिन हमने इसके लिये कोविड सुरक्षा योजना तैयार की है।'

जानिए क्या होता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच, जिसके साथ टीम इंडिया करेगी द.अफ्रीका दौरे का आगाज

अनिवार्य है दर्शकों के लिए मास्क पहनना
उन्होंने कहा, 'हमने यह योजना अच्छी तरह से क्रियान्वित की है। इस साल फुटबॉल में हमारे लिये यह महत्वपूर्ण मुद्दा था और हमने इसे काफी अच्छी तरह से क्रियान्वित किया।' दर्शकों के लिये मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर