Weather Forecast And Pitch Report of Australia vs England First Ashes Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें पहले मैच में ब्रिस्बेन के दा गाबा मैदान पर टकराएंगी। यह मुकाबला बुधवार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में खेलेगी। कमिंस को टिम पेन की जगह टीम की बोगडोर थमाई गई है। पेन ने सेक्स मैसेज स्कैंडल के सामने आने के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड की कमान धाकड़ बल्लेबाज जो रूट संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के लिए पूरी दमखम लगाने का प्रयास करेंगी।
ब्रिस्बेन के स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को अच्छी सहायत मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाज को शुरुआत से ही बैटिंग करने में आसानी होगी और अच्छे स्ट्रोक खेल पाएंगे। हालांकि, गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। बॉलर्स को विकेट चटकाने के लिए कड़ा संघर्श करना पड़ सकता है। पिछले 5 मैचों में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 273 रन है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर टारगेट चेज करने को अधिक तरजीह देंगे। बता दें कि ब्रिस्बेन में खेले गए अधिकांश मैचों लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को कामयाबी नसीब हो सकी है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश के विलेन बनने की संभावना है। ब्रिस्बेन में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण दोनों टीमों का अभ्यास भी प्रवावित हुआ है। दोनों को पहले टेस्ट की तैयारी के लिए ज्यादा मौका नहीं मिल सका। बुधवार को जब मैच शुरू होगा तो आसमान में बादल छाए रहेंगे। खेल के समय बारिश होने की संभावना 15 से लेकर 35 प्रतिशत तक है। तापमान के 22-28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। हवा 5-6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। वहीं, खिलाड़ियों को उमस की चुनौती झेलनी पड़ेगी, जो तकरीबन 75-80 फीसदी के आसापस रह सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल