IPL 2022: ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी बनेगा अहमदाबाद की आईपीएल टीम का कोच !

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 03, 2022 | 23:02 IST

Ahmedabad Team coach, IPL 2022: आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली अहमदाबाद की नई टीम का कोच कौन होगा, इसका फैसला तकरीबन हो चुका है। इसके साथ ही क्रिकेट निदेशक का नाम भी सामने आ रहा है।

IPL
आईपीएल (बीसीसीआई)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 की नई टीम - अहमदाबाद
  • अहमदाबाद की नई आईपीएल टीम का कोच तय !
  • विक्रम सोलंकी को मिलेगा क्रिकेट निदेशक पद?

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अहमदाबाद आईपीएल टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी इसके क्रिकेट निदेशक होंगे। विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर होंगे।

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे । सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर आफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए दो नए चेहरे

अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है।’’ नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच रह चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर