India vs Pakistan Second Match in Asia Cup 2022: द वॉल (The Wall) के नाम से कभी मशहूर रहे भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी टीम के दो नामी खिलाड़ियों के बचाव में किसी दीवार की तरह खड़े हुए हैं। एक ओर उन्होंने चोटिल हरफनमौला रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा अपडेट दिया तो वहीं दूसरी तरफ विराट के परफॉर्मेंस पर भी उन्होंने पक्ष लिया। चूंकि, जडेजा के एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद भारतीय खेमे की चिंता बढ़ने के साथ यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह टी20 विश्व कप में खेलेंगे? द्रविड़ ने उनके जख्मी होने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए उनकी उपलब्धता पर फिलहाल कुछ खुलासा नहीं किया।
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मुख्य कोच बोले, ‘‘टी-20 वर्ल्ड काफी दूर हैं। ऐसे में मैं किसी प्रकार के कयास नहीं लगाना चाहता। न ही जडेजा को अभी विश्व कप से बाहर करना चाहता हूं। देखते हैं कि टी-20 विश्व कप से पहले छह-आठ हफ्ते में वह कैसा रहता है। यह हर किसी खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है। प्लेयर्स चोटिल होते हैं। यह हमारा काम है कि उन चीजों की मैनेज करें और देखें कि वह आगे कैसी जा रही हैं।’’
India vs Pakistan LIVE: जानें- मैच से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्स
इस बीच, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की चोट काफी गंभीर है। उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी। वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम के आकलन को देखा जाए तो उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमबैक के लिए कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती।’’
फिलहाल साफ नहीं है कि यह ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल)’ का केस (उबरने में छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है) है। पर कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे। माना जा रहा है कि गेंदबाजी के वक्त उनके फ्रंट फुट को रखने के दौरान उनके दाहिने घुटने पर दबाव पड़ता है।
जब 'Sexy' शब्द कहने से राहुल द्रविड़ ने खुद को रोका: देखें- कैसे उलझे, हंसे और फिर...
'विराट कितने रन बनाता है इसकी परवाह नहीं'
इस बीच, द्रविड़ स्टार बल्लेबाज और पूर्व कैप्टन विराट कोहली के रन की संख्या से चिंतित नहीं हैं। उन्हें इस बात की अधिक परवाह है कि टीम के फायदे में उनका योगदान कितना असर डालेगा।पाक के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कोच बोले, ‘‘कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है। यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है। वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा।’’
बकौल द्रविड़, ‘‘हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है। खासकर विराट के साथ, लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है। यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। ’’ दरअसल, तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली के खराब लय और कम स्ट्राइक-रेट पर कई बार सवाल उठे है। द्रविड़ ने हालांकि कई बार की तरह इस बार भी भारत के पूर्व कप्तान का बचाव किया। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल