विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से पूर्व कप्तान को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा उनरी फॉर्म को लेकर चल परेशान नहीं हैं। उनका मानना है कि कोहली एशिया कप 2022 में दमदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए थे। इसके बाद, उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया।
भारत की पहली टक्कर पाकिस्तान से
कोहली अब एशिया कप से वापसी करने जा रहे हैं, जिसका आगाज 27 अगस्त होगा। वहीं, भारत अपना पहला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि कोहली ने एशिया कप के पिछले संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था, जो 2018 में खेला गया था। कोहली ने साल 2010 में एशिया कप में पहली बार शिरकत की थी और अब तक 16 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 63.83 की शानदार औसत से 766 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
कम टी20 खेलने को लेकर जताई चिंता
राजकुमार ने एशिया कप शुरू होने से पहले कोहली के कम टी20 मैच खेलने को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, राजकुमार ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और 33 वर्षीय कोहली सकारात्मक नजरिए के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने इंडिया न्यूज से कहा, 'कोहली ने बहुत ज्यादा टी 20 मैच नहीं खेले हैं, जो थोड़ा चिंता का विषय है। लेकिन मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह बहुत अच्छी तैयारी कर रहा है। वह बेहद सकारात्मक है और तरोताजा होकर वापस आ रहा है। इसलिए यह बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है।'
बचपन के कोच ने कही ये धांसू बात
राजकुमार को उम्मीद है कि कोहली आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाजी के दृष्टिकोण को अपनाएंगे। उन्होंने कहा, 'वह एक बड़ा खिलाड़ी है। उसे मालूम है कि रन कैसे बनाने हैं और किस स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करनी है। भारतीय टीम का दृष्टिकोण निश्चित रूप से बदल गया है, लेकिन सभी ने विराट की ढलने की क्षमता को देखा है। वह टीम की जरूरतों के अनुसार खुद को ढाल लेता है और आगे भी ऐसा करेगा।'
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर उठाया ये बड़ा सवाल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल