पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने आईं। ढाका में खेले गए इस तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक नए खिलाड़ी को मैदान पर उतारने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने डेब्यू किया और आते ही बड़ा कमाल कर डाला। उन्होंने पहले ही मैच में हैट्रिक ले डाली।
नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स से ताल्लुक रखते हैं और बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेन्स के लिए खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मेजबान टीम को सरप्राइज देने के इरादे से नाथन एलिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज करने का मौका दिया गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर तक 122 रन का आंकड़ा छू लिया था। उनके 6 विकेट गिर चुके थे। अंतिम ओवर में कप्तान महमुदुल्लाह से बांग्लादेश को उम्मीदें थीं जो अर्धशतक बनाकर टिके हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वेड ने अंतिम ओवर की जिम्मेदारी नाथन एलिस कौ सौंप दी।
नाथन एलिस ने अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों में पांच रन लुटा दिए लेकिन फिर अंतिम तीनों गेंदों पर उन्होंने विकेट लेकर शानदार हैट्रिक ली और नया इतिहास रच दिया। चौथी गेंद पर महमुदुल्लाह (52), पांचवीं गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान (0) और अंतिम गेंद पर मेहदी हसन (6) को आउट करके उन्होंने डेब्यू में हैट्रिक ली। एलिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
नाथन एलिस ने इसी के साथ कुछ रिकॉर्ड भी बना डाले। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी की अंतिम तीन गेंदों पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। वो ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल