Ashes Series: ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट से तीन दिन पहले ही प्‍लेइंग 11 की कर दी घोषणा, ये खिलाड़ी करेगा डेब्‍यू

Australia announce Playing XI for Brisbane test: ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने जानिए किसे डेब्‍यू का मौका दिया।

ashes series
एशेज सीरीज 
मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 की घोषणा की
  • ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच 8 दिसंबर से खेला जाएगा पहला टेस्‍ट
  • ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एलेक्‍स कैरी को डेब्‍यू का मौका देगी

ब्रिस्‍बेन: ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच 8 दिसंबर से ब्रिस्‍बेन में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। एलेक्‍स कैरी टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करेंगे। वह 45 वनडै और 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। कैरी टीम में टिम पेन की जगह लेंगे, जिन्‍होंने मानसिक भलाई के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया हुआ है।

एलेक्‍स कैरी ने 45 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं, जिसमें पांच शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2500 रन बनाए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के नए कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि ट्रेविस हेड और उस्‍मान ख्‍वाजा में से किसी एक को चुनना मुश्किल फैसला था। टीम ने हेड पर भरोसा जताया है। उस्‍मान ख्‍वाजा 35 साल के होने जा रहे हैं और वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

जोश हेजलवुड, मिचेल स्‍टार्क और कप्‍तान पैट कमिंस तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी उठाएंगे। नाथन लियोन अकेले स्पिनर होंगे। हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि तीनों तेज गेंदबाजों ने गीला मैदान होने के बाद भी कैसे तैयारी की। लैंगर के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'तेज गेंदबाजों की तैयारी शानदार चल रही है। सेंटर विकेट पर अभ्‍यास के लिए शानदार विकेट है। हम विश्‍व कप से लौटने के बाद हमेशा उनके कार्यभार के बारे में सोचते थे और हम इतनी गहराई में जा चुके थे कि हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती, लेकिन ये लड़के शानदार रहे।'

लैंगर ने आगे कहा, 'उन्‍हें तीन से चार सेंटर-विकेट अभ्‍यास सत्र के मौके मिले। आपने देखा कि शनिवार को उन्‍होंने किस तरह की गेंदबाजी की। वह विश्‍व कप के बाद से विश्‍वास से लबरेज हैं। मैं बहुत खुश हूं कि वो बहुत अच्‍छी तरह आगे बढ़ रहे हैं।'

पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर